All Types Of Namaz in Islam All Types Of Namaz in Islam
Madina Sharif

मुझे आपने बुलाया यह करम नहीं तो क्या है नात लिरीक्स

मुझे आपने बुलाया यह करम नहीं तो क्या है
मेंरा मर्तबा बढ़ाया यह करम नहीं तो क्‍या है

मैं ग॒मों की धूप में जब तेरा नाम लेके निकला
मिला रहमतों का साया यह करम नहीं तो क्या है

मुझे जब भी गम ने घेरा मेरा साथ सब ने छोड़ा
तू मेरी मदद को आया यह करम नहीं तो क्या है

मैं भटक के रह गया था कहीं और बह गया था
मुझे रास्ता दिखाया यह करम नहीं तो कया है

यह शरफ बड़ा शरफ है तेरा रुख मेरी तरफ है
मुझे नअतख्वाँ बनाया यह करम नहीं तो क्या है

मुझे हौसला वह बख्शा तेरे क़॒र्ब के यकी ने
मैं गमों में मुस्कुराया यह करम नहीं तो क्‍या है

दरे मुस्तफा से अन्जुम मैं खुद आ गया मेरा दिल
कभी लौट कर न आया यह करम नहीं तो क्या है