मैं नजर करूं जानो जिगर कैसा लगेगा
रख दूं दरे सरकार पे सर कैसा लगेगा
आजायें मुक॒द्दर से शहे दीं जो मेरे घर
मैं कैसा लगूंगा मेरा घर कैसा लंगेगा
जब दूर से है इतना हसीं गुम्बदे खज़रा
इस पार है ऐसा तो उधर कैसा लगेगा
गौसुलवरा से पूछ लें इक रोज यह चल कर
बगदाद से तैबा का सफर कैसा लगेगा
महशर की तमाज़तं में वह कुदरत के फरिश्ते
तोड़ेंगे जो नज्दी की कमर कैसा लगेगा
आ जा यें तड़प कर अगर वह शेरेबरैली
रोबाह में वह शेरे बबर कैसा लगेगा . ..