Ajmer Sharif

ख्वाजा देनेवाला है, चलो कोई लेनेवाला है मनकबते गरीब नवाज लिरीक्स

रंजो गम हटनेवाला है, बाडा बटनेवाला है
ख्वाजा देनेवाला है, चलो कोई लेनेवाला है
करम वो करनेवाला है, भरम वो रखनेवाला है

ख्वाजा देनेवाला है, चलो कोई लेनेवाला है...

काली कमलीवाले का ये अहेसान है,
हिन्दमें भेजा गरीबो का महेरबान है
रूदादे सुननेवाला है, अदल करनेवाला है,

ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...

सखावतमें रखता है वो शाने अली,
खीला देते है दिलकी मुरजाई कली
बीछडे मीलानेवाला है, रूठे मनानेवाला है,

ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...

जीसका दुनियामें न हो अपना कोई,
ऐसे ईन्सां की करता है वो दील जोई
रिश्ते जोडनेवाला है, दुश्मन तोडनेवाला है,

ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...

तेरे दरके फकिरों की ऐसी शान भई,
बादशाहत उनके कदमो तले दब गई
गीरते उठानेवाला है, रूतबा बढानेवाला है

ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...

तेरे दरके मंगता दुनियामें दातार बने,
मोहताज आये देखा पलमें मुख्तार बने
बीगडी बनानेवाला है, रोते हसानेवाला है

ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...

सरपे चीश्ती कुल्ला गलेमें चुनरी पडी,
कहेने को तो छोटा हुं है निस्बत बडी
कोई अपना होनेवाला है, कोई अपना करनेवाला है

ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...

रात दीन दम उनका पहेले तुं भरतो ले,
मौत से पहेले राहमें उनकी मर तो ले
कोई झिंदा होनेवाला है, कोई झिंदा करनेवाला है

ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...

ख्वाजा ख्वाजा केहते करते ख्वाजा बन गये,
चिश्ती आईनेमें, कीतने अकश बन गये
कोई ख्वाजगी देनेवाला है, कोई ख्वाजगी लेनेवाला है

ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...

नेअमत ऐसी कोई पाता है तकदीरसे,
पाई “दिलावर” ने जो अपने “वाहिद” पीरसे कोई फलनेवाला है,
कोई खीलनेवाला है ख्वाजा देनेवाला है चलो कोई लेनेवाला है...