Ajmer Sharif

हिन्दमें रोझा तेरा, खुल्दकी बहार है मनकबते गरीब नवाज लिरीक्स

हिन्दमें रोझा तेरा, खुल्दकी बहार है
दरपे बुलाले ख्वाजा, बडा ईतंझार है...

दिलके नगीनेमें तेरी तस्वीर है
चाहतको तेरी पाना, बडी तकदीर है
तुंही है सब कुछ मेरा, दुनिया बेकार है...

हिन्दके वलीयोमें, बडा ही रूआब है
ताजदारे अंबीयाका, तुं ईन्तखाब है
जीला मीली जीलानीसे, रबका तु प्यार है...

शबो रोझ जब भी देखा, भीड ही भीड है
जाने कयुं कुछ लोगोको, तुजसे चीड है
हम ले खुश्बुंका मझा, मीले उनको खार है...

दिलकी ये बगीयामें, अरमांके फुल है
ख्वाजा मेरा बडा सखी, आले रसुल है
सदका उस्मांका देदो, हाल बेझार है...

मेरे नबीको थी, गरीबोसे उल्फत
तुमको भी है ख्वाजा, गरीबोसे निस्बत
अता बेमिस्ल तेरी, तालीबकी हार है...

धोला धोला गुम्बद है, नुरानी रोझा
मझा मीले मदीने का, ख्यालोमें खोजा
लुत्फ मीलेगा ऐसा, दिल जो बेझार है...

देखो शाहे दख्वनके, हम है फीदाई
अशरफे सीम्नानीके, दिलसे शयदाई
तेरे आशीकोसे जुडा, दिलका ये तार है...

जगतगुरू तोहे माने, दुनियाके ग्यानी
कुंजेमें तेरे समाया, दरीयाका पानी
जोगी राजा सारे बने, पलमें लाचार है...

है नाम “दिलावर” मेरा, दिलका गरीब हुं
निस्बतमें ख्वाजा तुमसे, बडा ही करीब हूं
“पीरे वाहिद” से पाया, मेने ये निखार है...