Surah Kahf Ki Fazilat In Hindi | सूरए कह्फ पढने के फाइदे


By ilmnoohai.com   ·  
Updated:   ·   5 min read.

Surah E Kahf Audio | Listen Surah Kafh

Surah Kahf Ki Fazilat In Hindi | सूरए कह्फ पढने के फाइदे

(1) हज़रते सय्यदुना बराअ बिन आजिब رضي الله تالا أنه फ़रमाते हैं कि एक शख़्स सूरए कह्फ की तिलावत कर रहा था, उन के घर में एक जानवर बंधा हुवा था अचानक वोह जानवर बिदकने ‘लगा। उस शख़्स ने देखा कि एक बादल ने उस को ढांपा हुवा है उस शख़्स ने हुज़ूरे अकरम, नूरे मुजस्सम صلاله عليه وسلم से इस वाक़िए का ज़िक्र किया, तो आप ने फ़रमाया : ऐ फुलां ! तिलावत किया करो, कि येह सकीना है जो तिलावते कुरआन करते वक्त नाज़िल होता है ।

(2) हज़रते सय्यदुना मुआज़ बिन अनस जुहनी رضي الله تالا أنه से रिवायत है, रसूलुल्लाह صلاله عليه وسلم ने इर्शाद फ़रमाया : जो सूरए कह्फ की अव्वल और आखिर से तिलावत करेगा उस के सर ता पा नूर ही नूर होगा, और जो इस की मुकम्मल तिलावत करेगा, उस के लिये आस्मान और ज़मीन के दरमियान नूर होगा ।

(3) हज़रते सय्यदुना अबू सईद खुदरी से रिवायत है कि नबिय्ये मुकर्रम, नूरे मुजस्सम صلاله عليه وسلم ने फ़रमाया : “जो जुमुआ के दिन सूरए कह्फ पढ़े उस के लिये दो जुमुओं के दरमियान एक नूर रोशन कर दिया जाता है।" एक रिवायत में है: “जो शबे जुमुआ को पढ़े उस के और बैतुल अतीक (या'नी का' बतुल्लाह शरीफ़) के दरमियान एक नूर रोशन कर दिया जाता है।" (شعب الإيمان حديث ٢٤٤٤ ج٢ ص ٤٧٤)

(4) हज़रते सय्यदुना अबू दरदा رضي الله تالا أنه से रिवायत है, नबिय्ये करीम,रऊफुर रहिम صلاله عليه وسلم ने फ़रमाया : जो सूरए कह्फ़ की पहली दस आयतें याद करेगा दज्जाल से महफूज़ रहेगा और एक रिवायत में है, जो सूरए कह्फ की आख़िरी दस आयतें याद करेगा दज्जाल से महफूज रहेगा । (صحیح مسلم، الحدیث:۸۰۹، ص٤٠٤) (मदनी पंजसुराह)