Imam Hussain Ki Shan Me Aashar/Sher In Hindi


By ilmnoohai.com   ·  
Updated:   ·   2 min read.

01: KOUN HUSSAIN

हुसैन हा से हया का मौसम
हुसैन हुस्ने अमल का बानी
हुसैन तेरी ये सीन जैसे
सखावतो की शजल जवानी
हुसैन या से यजीदियत पर
यकीने मोहकम की हुक्मरानी
हुसैन तेरी ये नून जैसे
नबी ए मुर्सल की जिंदगानी
हुसैन इक दिलनशी कहानी
हुसैन जहरा अली का जानी
हुसैन अब्बास का सरापा
हुसैन कासिम की कमनवाही
हुसैन अकबर की नौजवानी
हुसैन असगर की बे जुबानी
हुसैन दरिया का खुष्के साहिल
हुसैन दिल है, हुसैन जां है,
हुसैन कुरान की जुबा है,
हुसैन सजदो की सरजमी है,
हुसैन जहनो का आसमाहै
हुसैन ईमान की जूस्तुजु है,
हुसैन यजदा की आबरु है,
हुसैन तन्हा था करबला मै,
हुसैन का जिक्र चारसु है,
फुरात की नफ्ज़ रूक गई है,
हुसैन सागर लहू लहू है,
सहाबा की अंजुमन से पूछो,
हुसैन पयम्बर का हुबहुहै
हुसैन सिद्दिक का चहिता,
हुसैन फारूक का दुलारा,
हुसैन उसमा का निगेहबा,
हुसैन हैदर के दिल का पारा,
हुसैन का खून बदन बदन में,
हुसैन की रुह चमन चमन में,
हुसैन आका के बाकपन में,
हुसैन जहरा की अंजुमन में,
हुसैन तो खूने मोहम्मदी में,
हुसैन तो रूखे हैदरी में,
हुसैन जन्नत की हाजरी में,
हुसैन हुर्फी की शायरी में,
हुसैन लख्ते बतुलो हैदर,
हुसैन आशिक के दिल के अंदर,
हुसैन निखरे तो समंदर,
हुसैन सिमटे तो कलंदर,
खुदाया इस दिल को चैन देना,
बहाए आसू हुनैन देना,
मेरी भी नस्लों को ऐ खुदाया,
तू फकत इश्क ए हुसैन देना
हुसैन गोसुल वरा के नाना,
हुसैन ख्वाजा पिया के दादा
कहे सब सय्यद भी रश्क से अब,
वो मेरा जद्द है मेरा घराना
हुसैन मेरा, हुसैन तेरा, हुसैन इनका,
हुसैन उनका, हुसैन सबका, हुसैन सबका
वो खुश्कीयो का, समंदरो का,
वो सूफियों का, कलंदरो का,
वो औलिया का, वो अंबिया का,
वो हाफिजो का, वो आलिमो का,
वो हाजिओ का, नमाजीओ का,
वो गाजीओ का, वो कारिओ का
हुसैन गरना शहीद होता
तो आज घर घर यजीद होता
नबी की सुन्नत अयां ना होती
खुदा के घर में अजां ना होती
नबी के दिन की कितनी बुलंद कहानी है
के दिन जिसका फतेह आज तक जवानी है
ये मस्जिदों से जो अजां की आवाजे आती हैं
अली ये आपके बच्चों की मेहरबानी है

02: LANGAR HUSSAIN KA

बहत्तर के मुकाबले में जो थे करबला में लइक
शब्बीर की महफिल में वो आया नही करते
जिनके बड़ो ने माल खाया हो यजीद का
लंगर हुसैन का वो खाया नही करते
हुसैन इब्ने अली का नाम जारी है
खुदा के दिन की उम्र दराज जारी है
सजदे में रखके सर को ना उठाया हुसैन ने
अब तक मेरे हुसैन की नमाज जारी है
हुसैन दिन को बक्शी है जिंदगी तुने
कटाया सर बयत मगर ना की तुने
किया वो सजदा ब वक्ते रवा रवी तुने
नमाज जाती थी दुनिया से रोक ली तुने
फिर आज हक्क के लिए जां फिदा करे कोई
वफा भी जूम उठे यूं वफा करे कोई
नमाज तो चौदासो साल से इंतजार में है
उसे हुसैन की तरह अदा करे कोई

03. HUSSAIN HAI

बुलंदीयो से पूछिए सीना सीना हुसैन है
कदम कदम हुसैन है निशां निशां हुसैन है
दिलो में एहले दर्द के दवा दवा हुसैन है
ज़माना पूछता है कहा कहा हुसैन है
जहा जहा रसूल है वहा वहा हुसैन है
खुदी ने दिल से पूछा है बता कि क्या हुसैन है धड़क-धड़क की बोल उठा सदा सदा हुसैन है
शान ए अहलेबैत है सभी के सब मिसाल है
पर कोई नहीं हुसैन सा हुसैन बस हुसैन है
उमर से चल उमेर तक बशर से चल बशीर तक
बड़े-बड़े यह कह गए बहुत बड़ा हुसैन है
अजब लड़ी है जंग भी हुसैन ने यजीद से
हो ईस से बढ़कर जीत क्या यजीद था हुसैन है

04. KEHTE HAI

करे बीमार को अच्छा उसे बीमार कहते है
आबिद भी जाहिद भी जिसे सरदार कहते है
क्यू कूफी तमाचे मार के लरजने लगे
अली के सब्र को भी बिलयकि ललकार कहते है
जो घर का सारा पानी पिला दे वो भी कातिल को
उसे मौला अली का हाशमी किरदार कहते है
यजीदी केह नही सकता खुद को यजीदी यारो
जो नस्लों तक लगे उसे हुसैनि मार कहते है

05. HUSSAIN ZINDABAD SHER/AASHAR

जो हैरतो में ना डाले वो कहानी कैसी
में सोचता हूं ये शोला बयानी कैसी
मेरे हुसैन मुझे अर्जे करबला की कसम
जो तेरे काम ना आए वो जवानी कैसी
जहां है मौत वहा जिंदगी हुसैन से है
शबे हयात में हर रोशनी हुसैन से है
अरे यजीदियत से हमारी बनी ही नहीं
और बनती भी कैसे हमारी गुलामी हुसैन से है
नबी के लाडले जहरा के चैन जिंदाबाद
अली ए मुर्तुजा के नूरे एन जिंदाबाद
है जिसका पाक लहू बस वही पुकारता है
हर एक केह नहीं सकता हुसैन जिंदाबाद

06. KHAZANA

अली के लाल है जिसकी कोई मिसाल नही
कटे है बाजू मगर हौसले निढाल नही
हुसैन वाले लूटा ते है जितना दस दिन में
किसी यजीद के खजाने में उतना माल नही
दस का नोट गिर जाए किसी का
बड़ी देर तक वो पछताता है
जाने क्या बात है मेरे हुसैन तेरे नाम मे
खर्च जितना भी करो उतना ही मजा आता है

07. DEEN KI KHATIR

दिन की खातिर आन बान देते है
सिर्फ सर ही नहीं खानदान देते हैl
घराना देखो मेरे हुसैन का
के दूध पीते बचे भी जान देते है
अली के लाल ने हलचल मचा के रखी है
जमीनें करबला हिला के रखी है
हुसैन के दूध पीते सिपाही ने
यजीदी फोज की धज्जियां उड़ के रखी है
फना को दस्ते बका में उतार देता है
ये बेकसों के मुकद्दर सवार देता है
तलाशे आब में प्यासे तो मरते देखे हैं
हुसैन प्यास से पानी को मार देता है
हुसैन का दूध पीता बच्चा भी ये सदा देता है
हूरमला सामने आ धमकियां क्या देता है
नाम असगर है मेरा हु में अली का पोता
उंगलियों से खैबर को जो उखाड़ देता है

08. 72 NIKLE

कोई सुल्तान कोई शाह कोई बादशाह निकले
मजाल है इसमें से कोई हैदर निकले
कोई मिसम कोई सलमान कोई बू जर निकले
जो भी निकले वो मुकद्दर के सिकंदर निकले
ये जो असगर के लिए मांग रहे है पानी
मार से अगर जमी पे हाथ तो समंदर निकले
माल जब इस्लाम ने बांटा तो हजारों मौजूद थे
खून इस्लाम ने मांगा तो बहत्तर निकले

09. LAHU

हुसैन तेरा लहू लहद का उजाला है
कुछ शक नहीं इसमें के सरकारने तुझको पाला है
हुसैन तेरे मुकाबिल यजीद शेय क्या था
उसे तो तेरे नन्हे असगर ने मार डाला है

10. KOAN HUSSAIN

गमगीन दिल को क्यों न हो हाजत हुसैन की
तस्कीन जानो दिल है मोहोब्बत हुसैन की
ये शाह सवारे दोषे रसूले अनाम है
ये मर्तबा ये शान ये रिफअत हुसैन की
फर्जे खुदा ना भूले तहे खंजरे अदु
ऐ बेनमाजी ये देख इबादत हुसैन की
दौरे यजीद खत्म हुआ चंद रोज में
हर दिल पे आज तक है हुकूमत हुसैन की
है फितना ए यजीद ज़माने में सर बुलंद
महसूस हो रही है जरूरत हुसैन की
मुद्दत से हु में शाई के दीदारे करबला
कुछ चाहता हु नजरे इनायत हुसैन की
शम्से रूखे हुसैन पे परवाना बन गए
देखी जो हूर ने शानो शराफत हुसैन की
रिश्ता नही है उसका खुदा और रसूल से
रखता है जो दिलो में अदावत हुसैन की

जन्नत में ले चलेगी मोहोब्बत हुसैन की
दोजख में डाल देगी अदावत हुसैन की
मेरे नबी व आले नबी का गुलाम है
लिखवाली ये उमर ने खिताबत हुसैन की
जन्नत के बादशाह है मेरे हुसेने पाक
उम्म्त है इनके नाना की जन्नत हुसैन की
आगाज है खलीली तो अंजाम हैदरी
हक की रजा में देखो शहादत हुसैन की
इक इक अदा हुसैन की इस्लाम का फरोग
दुनिया को आज भी है जरूरत हुसैन की
दाना व आब खैमा ए हुसैन में ना था
फिर भी किसी ने छोड़ी ना संगत हुसैन की
कुछ काम नही है शाने इमामत हुसैन की
तुर्रा बनी है उसपे शहादत हुसैन की
इज्जत की मौत अच्छी है जिल्लत की ज़िस्त से
ये दरस दे रही हैं शहादत हुसैन की

राइज है मुल्के दिन में सिक्का हुसैन का
करती है राज दिलो पे हुकूमत हुसैन की
नाना के खुश्क खेत को सींचा है खून से
हुस्ने बहारे दीं है शहादत हुसैन की
खामोश हो गया ब गुले दौलते यजीद
बजती रहेगी खल्क में नौबत हुसैन की
हासिल हुई शहादते अकबर जहा में
किस्मत पे नाज करती है किस्मत हुसैन की
तेगो की छाव में भी अदा जिसने की नमाज
वो थे हुसैन वो थी इबादत हुसैन की
क्या जाने कोई अजमतो रिफअत हुसैन की
अल्लाह जानता है हकीकत हुसैन की
अफसाना ए वजूद की सुर्खी के वास्ते
मंजूर थी खुदा को शहादत हुसैन की
तारीख में कहीं कोई मिलती नहीं मिसाल
अपनी मिसाल खुद है शुजात हुसैन की

सदियों की बात मारका ए कर्बला सही
है आज भी दिलों पर हुकूमत हुसैन की
दरकार जमाने को है हिम्मत हुसैन की
महसूस हो रही है जरूरत हुसैन की
नाना नबी बाबा अली और मां सैयदा
किस तरह से बयां हो अजमत हुसैन की
मैदाने आन बान में तेगो की छांव में
हैरत से सब ने देखी है इबादत हुसैन की
दुनिया की जिंदगी हो या उकबा की जिंदगी
हम पर सदा रहेगी इनायत हुसैन की
बक्शीश उसी की होगी वह जन्नत में जाएगा
जिसके भी दिल में होगी मोहब्बत हुसैन की
क्या जाने कोई अजमतो रफअत हुसैन की
अल्लाह जानता है हकीकत हुसैन की
अफसाना ए वजूद की सुर्खी के वास्ते
मंजूर थी खुदा को शहादत हुसैन की
तारीख में कही कोई मिलती नही मिसाल
अपनी मिसाल खुद है शुजाअत हुसैन की
बेचैन क्यूं हो मकसूद जहन्नम के खौफ से
मेहशर में काम आयेगी उल्फत हुसैन की