Gaush E Paak Ki Shan Me Aashar/Sher


By ilmnoohai.com   ·  
Updated:   ·   2 min read.

01: ME QADRI HU SHER

अली के लाल है जो गरीबों को पाल लेते है
जो गिरते है उन्हें वो संभाल लेते है
मेरे गौस पाक को अल्लाह ने वो मर्तबा दिया है
के मेरे गौस कब्र से मुर्दा जिंदा निकाल देते है
दिलो से दर्द के कांटे निकाल देता है
बस उनका एक नारा मुसीबत टाल देता है
मे कादरी हु मेरा पीर गॉसे आजम है
जो एक पल में बारा साल की
डूबी कश्ती निकाल देता है

02: BALAE SAR PATKATI HAI

दिल की आखों से काम लेता हु
उन के दामन को थाम लेता हु
दूर होती है मेरी सारी मुश्किलें
जब में गोसे आजम का नाम लेता हु
कभी मुश्किल से भी मुश्किल मेरे घर नहीं आती
ठहर जाती है दरवाजे से कभी अंदर नही आती
लिखा है जबसे मेने दरवाजे पे या गोस अल मदद
बलाए सर पटकती है सर पर नही आती

03. DASTGIR KEHTE HAIN

किसी को दुनिया की दौलत मिली है
किसी को ज़माने की हुकूमत मिली है
हमे अपने मुक्कदर पे नाज़ है के
हमे गैसे आजम की निस्बत मिली है
गर नही मिलता दरे मेहबुबे सुबहानी मुझे
कोसती रेहती कयामत तक ये पेशानी मुझे
ए जहन्नम जलते जलते ठंडे दिल से गौर कर
क्या बचा सकते नही गौसे जिलानी मुझे
हम जिनको अपना पीर केहते है
ज़मानेवाले उन्हें पिराने पीर केहते है
जो जलने वाले है वो जल जल के मीट जाते है
जो केहने वाले है उन्हें दस्तगीर केहते है

04. KEHTE HAI

जीतने डॉलर में बिका करते हैं दिन फरोख्त
उतना तो हम नामे मुहम्मद पे लूटा देते है
साल भरमे छपती है बीदअत की किताबे जीतने
उतना तो हम मोहर्रम में बच्चो को खिला देते है
ऐहले सुन्नत जिसे दिलसे दुआ देते है
उसकी सोई हुई तकदीर जगा देते है
जीतने पैसों में बनते है जाकिर नाइक
उतना तो हम गौस के जंडो में लगा देते है
इश्के गौस में जो लोग पीगल जाते है
बचके वो सारी मुसीबत से निकल जाते है
हमसे होशियार रहे ये सारे ज़माने वाले
गौस के कुत्ते है शेरो को निगल जाते है

05. GAUSE AZAM KA SHER

शाहो से पूछिए ना राजा से पूछिए
क्या मर्तबा है गौस का ख्वाजा से पूछिए
फूलो से आती है ना तो गुलशन से आती है
खुशबू नबी की गौस के दामन से आती है
मदीना गौसे आजम का है काबा गौसे आजम का
सभी वलियों के कंधे परहै तलवा गौसे आजम का
नबी के दिन की खातिर बहा जो खून करबल में
उसी खूने हुसैनी से है रिश्ता गौसे आजम का
ना मुझको तू दिखा आंखे क्या तुझे नहीं मालूम
हजारों शेर पर भारी है कुत्ता गौसे आजम का
मोइनुद्दीन चिश्ती जिसको कहता है जहां सारा
वह सुल्तान भारत का दुलारा गौसे आजम का
जो एक राई के दाने में ये दुनिया देख लेते हैं
उसी से जान लो कैसा है रुतबा गौसे आजम का